ट्रेन से कटकर सहारा एजेंट की मौत,परिजनों ने शव को उठाकर घर ले आया था,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के सेवटा सहयोगी नगर निवासी ठेका श्रमिक सह सहारा एजेंट सुरेश कुमार (42 वर्ष) पिता स्वर्गीय मुखलाल साव ने शुक्रवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।हालांकि, परिवार वालों ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है कि सुरेश का मानसिक संतुलन कुछ महीनों से ठीक नहीं था और वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए सेवटा तालाब की ओर गए थे।इसी क्रम में वे ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को उठाकर अपने घर ले गए।बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद पत्नी अनीता देवी, पुत्री खुशबू कुमारी एवं पुत्र राहुल कुमार तथा रितेश कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!