Rnachi:भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली,गम्भीर रूप से घायल,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटुपाल एरिया में मंगलवार की दोपहर 12 बजे मास्क लगाए अपराधियों ने भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया।भाजपा नेता का नाम चतुर साहू है और वह ओबीसी मोर्चा के मंत्री हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद ओरमांझी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं घायल को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। ओरमांझी थाना प्रभारी ने बताया कि घायल व्यक्ति से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया।लेकिन वह अभी बात कर पाने की स्थिति में नहीं है। चतुर साहू को हाथ में गोली लगी है। पूछताछ के दौरान चतुर साहू ने बताया कि मास्क लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं गोली मारकर अपराधी फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!