रिम्स में इलाजरज राजद सुप्रीमो लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबियत, सांस लेने में हो रही तकलीफ

राँची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। बताया जा रहा है कि उनके चेस्‍ट में इंफेक्‍शन और उन्हें निमोनिया की शिकायत है। जानकारी के मुताबिक रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में अचानक परेशानी होने लगी है। आनन-फानन में तुरंत इसकी सूचना चिकित्सकों को दी गई। सूचना मिलते ही झारखण्ड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद उन्‍हें देखने पेइंग वार्ड पहुंचे।

लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद बन्ना गुप्ता वापस लौट गए। डॉक्‍टर अभी लालू प्रसाद के इलाज में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लालू में निमोनिया के लक्षण देखे जा रहे हैं। कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल दिया गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। मौके पर उनका एक्स-रे भी किया गया। इसमें थोड़ा सा इंफेक्शन भी देखने को मिला है।

error: Content is protected !!