बोकारो:राँची में इंटरव्यू देकर घर लौट रहा था,रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट आ गया,मौके पर मौत

बोकारो।जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तासारा में सड़क हादसे में आर्य बिहार, राजेंद्र नगर मखदुमपुर थाना बालीडीह निवासी मंतोष कुमार घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया गया कि मंतोष कुमार राँची में इंटरव्यू देकर रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे।उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पेटरवार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का शिनाख्त करवाई। पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने बताया कि देर रात 11 बजे जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक वहां से युवक को अस्पताल भेजा जा चुका था।पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा।परिजन भी पहुँच गए हैं।

error: Content is protected !!