Ranchi:शातिर ठग कपिल गुप्ता एसबीआई का जीएम बनकर ज्वेलरी दुकान में गया और 57 हजार का मंगलसूत्र लेकर भाग निकला था,शातिर ठग कपिल सहित दो गिरफ्तार….
राँची।अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मंगलसूत्र लेकर फरार होने वाले अभियुक्त कपिल कुमार गुप्ता उर्फ संतोष कुमार उर्फ यश उर्फ हर्ष (33) और उसके एक सहयोगी सूरज कुमार (33) को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि कपिल गुप्ता एसबीआई का अधिकारी बन खरीदारी करने गया था। उसने 15 अक्टूबर को अरगोड़ा चौक के समीप स्थित जेडी ज्वेलर्स नाम की दुकान से एक मंगल सूत्र खरीदा। जिसका मूल्य 57 हजार रुपए था। इसके बाद उसने कहा कि वह आन लाइन पेमेंट करेगा। लेकिन उसने पेमेंट नहीं किया और अपनी वर्ना कार से बिरसा चौक की ओर भाग निकला। उसका दुकानदार ने पीछा भी किया। लेकिन वह तेजी से भाग निकला। खरीदारी के दौरान उसने दुकानदार को बताया था कि वह एसबीआई बैंक का पूरे झारखण्ड का जीएम है। उसने अपना नाम संतोष कुमार बताया था। घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के संचालक ने उसके विरुद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सिटी एसपी ने बताया कि उसके विरुद्ध राँची के अलग अलग थानों में शातिर कपिल पर 10 मामले है दर्ज है। वह काफी शातिर है।
छापेमारी टीम में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रिज कुमार,एसआई पिंटू कुमार,एसआई बिष्णुकांत, एसआई अनुषेक कुमार (धुर्वा थाना) एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।