Ranchi:कांके सीओ ने सरकारी जमीन को अवैध तरीके से जमाबंदी कर दिया,हुआ सस्पेंड
राँची।जिले के कांके अंचल क्षेत्र में जमीन की अवैध जमाबंदी के आरोप में तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने कार्यवाही संचालित करने को लेकर 17 सितंबर 2021 को कार्मिक विभाग को पत्र लिया था और इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सिंह के खिलाफ आरोप पत्र के प्रपत्र क में वर्णित है कि उन्होंने कांके अंचल के चामा मौजा में खाता संख्या 87, प्लाट संख्या 1232 में सरकारी भूमि की संदिग्ध जमाबंदी की स्वीकृति प्रदान की है।जांच में कांके सीओ प्रभात भूषण सिंह पर अवैध तरीके से जमीन का नामांतरण करने के आरोप को प्रथम प्रष्टया सही पाया गया है। अंचलाधिकारी पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय दक्षिणी छोटानागपुर आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया गया है।सीओ वर्तमान में हजारीबाग जिले के बड़कागाँव अंचल में पदस्थापित हैं।