Ranchi:स्कूटी की रफ्तार ऐसी थी कि दीवार से टकराते ही स्कूटी फुटबॉल की तरह उछला और घर के अंदर जा घुसा,एक कि मौत,एक घायल

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में अनगड़ा-हुंडरूफॉल मार्ग के महेशपुर में तेज रफ्तार स्कूटी दीवार से टकराकर करीब आठ फीट उछल कर छत को तोडते हुए घर के अंदर जा घुसा।इस हादसे में स्कूटी सवार आदित्य डेविड (22) नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार दूसरा युवक रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल है।बताया जाता है कि मृतक मूल रूप से गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला था।राँची मे रहकर वह पढ़ाई कर रहा था।

जानकारी के अनुसार,घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है।आदित्य अपने दोस्त रितेश के साथ स्कूटी में सवार होकर गेतलसूद से राँची की ओर तेज गति से जा रहा था। महेशपुर पलटन चौक के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर एक घर से टकराकर फुटबॉल की तरह उछलते हुए एसबेस्टस की छत को तोडते हुए घर के अंदर घुस गया।बताया जाता है घर के लोगों को समझ में नहीं आया आखिर हुआ क्या,जब बाहर निकला तो सभी अवाक रह गए।स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूटी बहुत ही तेज रफ्तार में थी अचानक अनियंत्रित होकर दीवार में जा टकराया।

error: Content is protected !!