Ranchi:युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर लगाया यौन शौषण आरोप,आरोपी गिरफ्तार….

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शौषण करने के आरोपी परशुराम महतो (पिता दुलाल महतो) सिल्ली निवासी को टाटीसिलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने बताया कि मामले में टाटीसिलवे की रहने वाली युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।युवती के अनुसार दोनों सिल्ली के रहने वाले हैं एवं वर्तमान में टाटीसिलवे में रहते हैं।जान पहचान होने पर परशुराम शादी करने की बात करते हुए पिछले तीन साल से यौन शौषण कर रहा था और अब शादी से इंकार कर रहा है।

error: Content is protected !!