ईडी ने राँची के पूर्व डीसी छविरंजन से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है,आगे की कार्रवाई जारी है

राँची।आखिर लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।एजेंसी ने छवि रंजन को राँची में जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।छवि रंजन 2011 बैच के आईएस अधिकारी हैं और जब ये जमीन घोटाला हुआ था। तब वो राँची में डीसी के पद पर तैनात थे।एजेंसी ने इससे पहले 24 अप्रैल को भी आरोपी से लंबी पूछताछ की थी।गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे थे।जिसके बाद उनसे ईडी के अधिकारियों ने दस घंटे तक पूछताछ की।इसके बाद संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ईडी के द्वारा छवि रंजन से हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब पाये जाने के मामले को लेकर पूछताछ की।

error: Content is protected !!