Ranchi:बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सुखदेवनगर थाना में पुलिसकर्मियों को दिलायी गयी शपथ….

राँची।बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सुखदेवनगर थाना परिसर में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों को शपथ दिलवाया गया।सभी ने शपथ लिया कि वो अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम का आयोजन सत्यार्थी फाउंडेशन और चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन राँची के सहयोग से किया गया।इस कार्यक्रम में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार,चंदन कुमार,संगीत कुमारी,अंशू कुमारी,अभिषेक कुमार,दीपक कुमार ठाकुर,अनुज कुमार शर्मा,रेखा कुमारी,अमृत रमन,पवन कुमार,विनीत सोनी,राहुल व्यास,प्रकाश कुमार और सुखदेवनगर थाना के पुलिस कर्मी शामिल हुए।

झारखण्ड में पिछले साढ़े पांच साल में बाल विवाह के 34 मामले सामने आए हैं

झारखण्ड में पिछले साढ़े पांच साल में बाल विवाह के 34 मामले सामने आए हैं।जिनमें साल 2018 में 7, 2019 में 3, साल 2020 में 6, साल 2021 में 7, साल 2022 में 5 और साल 2023 में जून महीने तक 6 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 21 मामलों का निष्पादन किया गया और 13 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं। इसके अलावा बाल विवाह में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

error: Content is protected !!