Ranchi:किशोर कौशल ने लिया राँची एसएसपी का पदभार

राँची।आईपीएस कौशल किशोर ने गुरुवार की दोपहर राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर अपना योगदान दिया पूर्व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से पदभार लेने के बाद किशोर कौशल ने कहा कि राजधानी में क्राइम कंट्रोल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष नजर होगी।हर इलाके के छोटे से बड़े अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।जिला में तैनात डीएसपी और थानेदार एक टीम के तहत काम करेंगे।एसएसपी ने कहा कि वह राँची में पहले भी सिटी एसपी के रूप में काम कर चुके हैं।इससे उनको काफी लाभ मिलेगा।पदभार ग्रहण करने के समय ग्रामीण एसपी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!