Ranchi:झारखण्ड एटीएस ने नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दो और अमन साहू के एक सहयोगी को किया गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड की एटीएस टीम ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है।बताया गया कि भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली एवं रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू के लिए हथियार की खरीद बिक्री करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविंद्र गंझू पंद्रह लाख का इनामी नक्सली है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फजल आलम उर्फ फैजल है और दूसरे आरोपी का नाम मंगल गोस्वामी है। फजल आलम उर्फ फैजल गढ़वा का रहने वाला है। वहीं मंगल गोस्वामी बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। इन दोनों आरोपियों को बुधवार को खादगढ़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास लेवी का पैसा एक लाख रुपए, दो फोन जब्त किया गया है।वहीं RKTC ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के परिसर में फायरिंग करने वाले अपराधियों को एटीएस की टीम और चतरा पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हयुल अंसारी है। हयुल अंसारी एक कुख्यात अपराधी है। पुलिस ने इसे मुंबई से गिरफ्तार किया है। हयुल अंसारी अमन साहू गैंग का सक्रिय सदस्य है और कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है।

error: Content is protected !!