Ranchi:हटिया डीएसपी सपरिवार पहुँचे एक गांव में,गांव के बच्चों के बीच बांटा,कॉपी,पेन,पेंसिल और खाने का पैकेट,डीएसपी ने बच्चों के बीच पढ़ाई से सम्बंधित कई जानकारियां साझा की…
राँची।राजधानी राँची के हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा सपरिवार पहुँचे क्षेत्र के एक गांव में और गांव के सैकड़ों बच्चों के बीच बांटा कॉपी,पेन पेंसिल और खाने का पैकेट।इससे पहले गांव के बच्चों को कई जानकारियां दी।पढ़ाई से सम्बंधित बच्चों से बातें की।वहीं बच्चो के बीच केक भी काटा गया।
वहीं कुछ बच्चों के परिजन भी थे।डीएसपी ने परजिनों से कहा बच्चों को जरुर पढ़ाएं।आज के युग मे शिक्षित होना बहुत जरूरी है।बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।डीएसपी श्री मित्रा ने बताया कि आज अंग्रेजी वर्ष का अंतिम दिन है।कुछ घण्टे के बाद नव वर्ष का आगमन है।पुलिस वालों को बहुत कम मौका मिलता है।इसलिये आज समय निकालकर बच्चों के बीच आने का मौका मिला।बहुत अच्छा लगा।डीएसपी श्री मित्रा ने लोगों से अपील किया कि नए साल का जश्न मनाएं लेकिन दूसरों को दिक्कत ना हो ऐसे मनाएं।परिवार संग मनाएं।उन्होंने नव वर्ष की लोगों को शुभकामनाएं दी।