Ranchi:छात्रा को मिल रही है चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी,कॉलेज जाना छोड़ा…

–कोतवाली थाना में 18 साल की छात्रा ने दर्ज कराई प्राथमिकी, कहा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है आरोपी

राँची।कोतवाली थाना में एक 18 साल की छात्रा ने 22 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में छात्रा का आरोप है कि उसके साथ अभियुक्त छेड़खानी करता है। अश्लील और गंदी गंदी गालियां उसे दी जाती है। पूरे परिवार को जान से मारने की वजह धमकी देता है। यहीं नहीं उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की भी वह धमकी देता है। आरोपी अंकित यादव उर्फ शनि के विरुद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़ित छात्रा अपर बाजार इलाके की रहने वाली है। दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने बताया है कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती फेसबुक पर अंकित यादव के साथ हुई थी। लेकिन उसका नियत ठीक नहीं था। इस वजह से उसने अंकित से बात करना छोड़ दिया। इसके बाद अंकित ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जब भी छात्रा अपने इंस्टीट्यूट जाती, वह आने जाने के क्रम में उसका पीछा करने लगा। उसका रास्ता रोक उसके साथ छेड़खानी करता। परेशान होकर उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया। अंकित अक्सर उसे फोन कर और उसके घर पर आकर गंदी गंदी गालियां देता और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देता। छात्रा का आरोप है कि अंकित उसे धमकी देता है कि अगर बचना है तो मुझसे आकर शादी कर लो। आरोप है कि होली के दिन भी अंकित शराब के नशे में उसके घर में पिस्टल लेकर घुस गया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अंकित के विरुद्ध भादवि की धारा 354, 354 (डी)2, 504, 506 और 503 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

error: Content is protected !!