Ranchi:धुर्वा थाना पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर निवेश और शुभम को लिया,7 दिनों के रिमांड का पुलिस ने किया था आग्रह

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना पुलिस ने राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद पीएलएफआइ उग्रवादी दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार और शुभम को तीन दिनों के रिमांड पर लिया है। धुर्वा पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में सात दिन का रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए तीन दिन का रिमांड स्वीकार किया। अदालत की स्वीकृति के बाद सोमवार की शाम पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार और शुभम को जेल से धुर्वा थाना लाया गया है। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पीएलएफआइ के लेवी के पैसे व हथियार के साथ हथियार के बारे में पुलिस जानकारी लेगी।

इधर, छह जनवरी को धुर्वा थाना क्षेत्र के आम बगान से गिरफ्तार पीएलएफआइ के तीन सहयोगियों अमीरचंद कुमार, आर्या कुमार और नौ जनवरी को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से गिरफ्तार निवेश कुमार के भाई प्रवीण कुमार और पिता सुभाष पासवान को भी पुलिस रिमांड पर लेगी। केस के आइओ एसआइ कृष्णा कुमार ने सीजेएम की कोर्ट में आवेदन देकर सात दिनाें की रिमांड मांगी है। दूसरी रिमांड आवेदन पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!