Ranchi:डिलीवरी ब्वॉय को अपराधियों ने चाकू मारकर किया घायल,गम्भीर स्थिति में रिम्स में भर्ती,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के नीचे बेतार केंद्र के पास तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय को रोककर चाकू मारकर घायल कर दिया है।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।वहीं डिलीवरी बॉय से अपराधियों ने लूटपाट करने का प्रयास किया है। लेकिन डिलीवरी बॉय के पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से अपराधी चाकू मारकर घायल कर दिया।वहीं पुलिस छानबीन में जुटी है।घायल को रिम्स में भर्ती कराया है।

अहले सुबह अपराधियों ने एक और चाकूबाजी की घटना को दिया था अंजाम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुटिया थाना में एक ओर घटना को अंजाम दिया है।जहाँ अहले सुबह अपराधी ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया है।हालांकि पुलिस इस सम्बंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।बताया जा रहा है कि वह युवक पेशे से चालक है और नगर निगम का ट्रैक्टर का ड्राइवर है।

इधर चुटिया थाना क्षेत्र में दो चाकूबाजी घटना घटी है।इस सम्बंध में चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि घायल युवक की ज्यादा जानकारी नहीं है। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।कैसे घटना घटी है।आपसी विवाद है या लूटपाट मामले की जांच जारी है।

युवक को पाँच जगहों पर चाकू मारी गई है

ओवर ब्रिज में हुई घटना में अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को पांच चाकू मारी है।जिससे स्थिति गम्भीर बताया जा रहा है।युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लेकर गया।स्थिति गम्भीर को देखते हुए घायल युवक को रिम्स भेज दिया है।जहां इलाज चल रहा है।फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!