Ranchi:बाइक चोर गिरोह का सरगना धराया,पाँच बाइक चोरी के मामले में चुटिया और नामकुम थाना पुलिस तलाश कर रही थी

राँची।राजधानी राँची में कई क्षेत्रों से बाइक खपाने वाले बाइक चोर गिरोह के सरगना गुड्डू दास को चुटिया थाना पुलिस ने उसके हटिया तालाब स्थित घर से गिरफ्तार किया है़।बताया कि बहुत दिनों से पुलिस इसकी तलाश में थी।शनिवार को सूचना मिली थी कि गुड्डू दास घर पर है।उसके बाद पुलिस ने कारवाई कर गिरफ़्तार किया है।चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि अभी उसके उसके पास से कोई बाइक नहीं मिला है़ उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र से तीन और चुटिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से दो बाइक समेत कुल पांच बाइक की चोरी की है़।वहीं कई मोबाइल भी चोरी की है।बताया कि उसका काेविड टेस्ट करा कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। बाद में उसे रिमांड लेकर छापेमारी की जायेगी और बाइक बरामद करने की दिशा में कार्रवाई होगी़।उससे उसके साथियों के संबंध में जानकारी ली जायेगी़।रिमांड के बाद इस मामले में पूरी तरह खुलासा होने की संभावना है़।वहीं बताया कि पूछताछ में कई जानकारी दी है जिस पर कारवाई जारी है।

error: Content is protected !!