Ranchi:बरियातू थाना के जिम्मे है पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू की सुरक्षा,बिना परमीशन काेई नहीं कर सकता मुलाकात, दिनभर साथ रहे भाेला यादव लेकिन थानेदार काे नहीं थी जानकारी

–सुरक्षा सिर्फ नाम का,पुलिसकर्मियाें के साथ ही लालू काे लेकर रिम्स में घुमते रहे भाेला यादव, किसी ने टाेकने का भी नहीं जुटाया हिम्मत

राँची।रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमाे लालू यादव के सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी बरियातू पुलिस काे है लेकिन थानेदार ज्ञान रंजन काे इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाती है कि काैन-काैन व्यक्ति उनतक बिना परमीशन के पहुंच रहे हैं। लालू यादव के करीबी खूद की मर्जी से उनतक पहुंच जा रहे हैं लेकिन थानेदार ज्ञान रंजन पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं। ताज्जूब की बात ताे यह है कि सुरक्षा में तैनात पुलिकसर्मियाें के साथ ही राजद सुप्रीमाे काे लेकर उनके पार्टी के नेता रिम्स में एंबुलेंस से घुमते रहे और किसी ने राेक-टाेक करने की भी हिम्मत नहीं की। थानेदार ज्ञान रंजन से पूछने पर बताया कि लालू से मिलने के लिए किसी काे आदेश नहीं दिया गया है और ना ही किसी ने उनसे मुलाकात की है। हालांकि फाेटाे और वीडियाे में लालू यादव के साथ भाेला यादव समेत अन्य कई लाेग माैजूद थे। लालू की सुरक्षा में बरियातू थाने की पुलिस के अलावा लाईन से भी अतिरिक्त पदाधिकारी और जवान काे तैनात किया गया है लेकिन इसके बाद भी पार्टी के लाेग बिना किसी से परमीशन लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं।

लालू की सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछते ही तीलमिला जाते हैं थानेदार, काॅल डिस्कनेक्ट करने के बाद नहीं उठाते हैं फाेन लालू की सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछते ही बरियातू थानेदार ज्ञान रंजन तीलमिला जाते हैं। बिना आदेश के लालू से मुलाकात का सवाल किए जाने के बाद थानेदार झल्लाते हुए कहते हैं कि किसी ने उनसे मुलाकात नहीं की है। थाना स्तर से किसी काे उनसे मिलने की इजाजत भी नहीं दी गई है। लालू से बिना आदेश के मिलने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियाें के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा करने के सवाल पर थानेदार ज्ञान रंजन काॅल डिस्कनेक्ट कर देते हैं। इसके बाद उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसने फाेन नहीं उठाया।

error: Content is protected !!