Ranchi:27 लावारिश शवों का मुक्ति संस्था की ओर से जुमार नदी तट पर किया सामूहिक दाह-संस्कार
राँची।रिम्स अस्पताल में पड़े 27 लावारिश शवों का आज रविवार को मुक्ति संस्था द्वारा पूरे विधि विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजा कर अंतिम संस्कार किया गया।संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की।बताया कि आज प्रातः नौ बजे से मुक्ति संस्था के सदस्यों ने मिल कर नगर निगम के सहयोग से सामूहिक चिता सजायी फिर रिम्स से शवो को पैक कर के जुमार नदी के तट पर लाया गया।जहां चिता सजा कर अंतिम अरदास परमजीत सिंघ टिंकू ने किया और अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की।संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 1344 शवों को विधि विधान मोक्ष प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निन्मलिखित सदस्य उपस्थित थे
प्रवीण लोहिया,पंकज मिड्ढा,पंकज खीरवाल,हरीश नागपाल,रवि अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल,परमजीत सिंह टिंकु,आशीष भाटिया,अरुण कूरटीयार,संदीप पापनेज,सुनील अग्रवाल,अमरजीत गिरधर,आदित्य रजगरीया,राहुल जयसवाल,के सी चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।