Ranchi:युवा समाजसेवी और पूर्व यूथ इंटक जिला अध्यक्ष दीपेश पाठक बाबा बने राज्य के यूथ इंटक उपाध्यक्ष

राँची।युवा समाजसेवी दीपेश पाठक बाबा का एक और कदम बढ़ा।इस युवा समाजसेवी सह युव नेता दीपेश बाबा अपने अच्छे कार्यों से आगे बढ़ रहे है।इसी लिए झारखण्ड यूथ इंटक की नई कार्यकारिणी में राँची के दीपेश पाठक बाबा पूर्व में रहे राँची जिला अध्यक्ष यूथ इंटक को उनकी सामाजिक गतिविधियां और मजदूरों के हित के कार्यों को देख कर यूथ इंटक के झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष श्री रवि चौबे द्वारा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष और JIADA के इंचार्ज बनाया गया।


श्री दीपेश पाठक ने कहा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी, यूथ इंटक के चेयरमैन श्री संजय गाबा को धन्यवाद दिया।राष्ट्रहित, मजदूर हित,समाज हित और दबे कुचले वर्ग की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।पूरे इंटक परिवार को धन्यवाद दिया। इसमें राँची जिला यूथ इंटक की टीम खासा उत्साह और खुश दिख रही थी।

error: Content is protected !!