Ranchi:बसारगढ़ मुहल्ले की गली में गुजर रही थी महिला,रेलिंग गिरी,दबने से महिला की मौत

                                                                                                                                                        राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 3 में छत की रेलिंग की दीवार गिरने से कलावती देवी (53) नाम की महिला की मौत हो गई। घटना शनिवार दिन के 3.30 बजे की है। बताया जाता है कि पीठिया टोली जगन्नाथपुर की रहने वाली कलावती देवी घरेलू काम करती थी। रोजाना की तरह वह शनिवार को भी रोड नंबर 3 से अपने काम के लिए गुजर रही थी। अचानक आई तेज आंधी में रोड नंबर तीन में उपेंद्र कुमार के नवनिर्मित मकान का ऊपरी तले पर बने ईट का रेलिंग नीचे गिर पड़ी। गली से गुजर रही कलावती देवी ईट के नीचे दब गई। गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। सूचना पर तुपुदाना ओपी थाना प्रभारी मीरा सिंह दलबल के साथ पहुँची।छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा
error: Content is protected !!