RANCHI:महिला ने दिखाई हिम्मत,आबरू लूटने से बचा,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,एसडीपीओ ने कहा-आरोपी ऐसी हरकत गांव में कई बार किया,लोक लाज से कोई शिकायत नहीं करता था

राँची।जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।महिला ने हिम्मत दिखाई तो आबरू लूटने से बचा और शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बुंडू के तुंजू ग्राम निवासी अजय महतो को गिरफ़्तार कर लिया गया है।आरोपी घटना के बाद कांची नदी किनारे बोलेरो में छिपाकर सो रहा था।पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एक गाड़ी में छुपा है।पुलिस ने रात लगभग 3 उसे गिरफ़्तार किया। बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए

शिकायत के बाद कुछ घन्टे में आरोपी गिरफ्तार

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता पुलिस के पास पहुँची और घटना संक्षेप में बताई ही थी कि पुलिस टीम हरकत में आ गई और आरोपी को कुछ ही घन्टे में गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने कहा कि महिला ने भी हिम्मत दिखाई और अपने आबरू बचाने के लिए आरोपी से भीड़ गई।महिला ने बहादुरी का परिचय दिया है।एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकत गांव में करते आया है।लेकिन कोई लोक लाज से शिकायत नहीं किये थे।लेकिन इस महिला ने हिम्मत दिखाई और अपने आप को भी बचाई और आरोपी को गिरफ्तार भी करवाई है।वहीं महिला का मेडिकल कराया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि आरोपी को शनिवार को जेल भेजा जाएगा।उन्होंने महिलाओं से अपील की है किसी प्रकार कोई समस्या हो तो पुलिस को गुप्त जानकारी दें ताकि ऐसी हरकत करने वाले अपराधी पर कार्रवाई पुलिस कर सके।

क्या है मामला
पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की देर रात लगभग 12.30 पीड़िता के घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई।पीड़िता आवाज सुन कर जग गई।और पूछा आप आ गए । इस पर सिर्फ हाँ की आवाज आयी।महिला ने बताया कि उसने सोचा उसका पति आ गया।क्योंकि पीड़िता के पति कहीं काम करता है और कभी कभी देर रात 12 से 1 बजे तक भी आता है।उसे लगा कि पति आया है।महिला के अनुसार उसने दरवाजा खोल दिया।दरबाजा खुलते ही आरोपी युवक अजय महतो,पिता स्व कमलाकांत महतो ग्राम तुंजु थाना बुण्डू ने अपने हाथ से मेरा मुँह बुद किया और मुझे जमीन पर पटक दिया और मुझे कपड़ा उतरने को कहा ,फिर मैं चिल्लाने लगी।जब मैं चिल्ला रही थी तो अजय मेरा मुँह और नाक जबरदस्ती बन्द कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा मैं छट्पटाते हुए अपने बचाव के लिए उसे काटने लगी । मैं उसके मुँह पर थूक उसे धक्का देकर मैं उठ गई ।फिर अजय महतो मेरा बाल को खीच कर दीवार में मेरे सिर को पटक दिया।मेरा पैर खीच कर मुझे भी पटक दिया।मैं अपने बचाव के लिए छठी मैया को पुकारती रही।इसी बीच आरोपी अजय महतो ने मुझे कसकर पकड़ लिया और मेरा कपड़ा फाड़ दिया।आरोपी अजय ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा।तभी महिला ने अपने आप को बचाने के लिए आरोपी के प्राईवेट पार्ट को पकड़ कर मरोड़ दिया और जोरदार लात मारी और दाँत से काटने लगी और नाखून से उसके शरीर में कई जगहों पर नोचने लगा।वहीं प्राइवेट पार्ट में चोट लगने से आरोपी जोर जोर से चिल्लाने लगा और मेरा गला दबा कर जान से मारने की कोशिश भी किया।और धमकी देने लगा कि उसने कहा की यदि इस घटना के बारे में किसी से बताया तो वह मुझे जान से मार देगा उसके बाद वह भाग गया।जाने के बाद महिला ने पति को फोन कर इस बात की जानकारी दी और उन्हें अकेले आने से मना किया और कहा किसी के साथ लेकर आइये।उसके बाद पति अपने रिश्तेदारों के साथ आय।महिला ने आगे आवेदन में लिखी है कि मेरे दो बच्चे हैं बेटी 9 वर्ष और बेटा 4 वर्ष के हैं उस घर में सोया था।बताया कि आरोपी अजय महतो गाँव में इस प्रकार की घटना पहले भी किया है।लेकिन लोक लाज के कारण लोग इसकी शिकायत कभी नहीं किए।

रिपोर्ट:रोहित सिंह

error: Content is protected !!