Ranchi:पत्नी ने बेटे साथ मिलकर पति को पहले धारदार हथियार से काटा,नहीं मरा तो लाठी से पीटकर कर दी हत्या

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में पत्नी ने 20 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से मारकर अपने पति की हत्या कर दी।यह घटना जिले के नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हुई है। जहां सुखराम होरो की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना शनिवार की देर रात हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रविवार की सुबह आरोपी माँ बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात सुखराम का अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी और बेटे ने धारदार हथियार से मारकर सुखराम की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।और उससे पूछताछ कर रही है।इधर मृतक के पिता ने बयान पर पुलिस बहु और पौते पर कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!