Ranchi:शराब पीकर पुलिस से भीड़ गया था,पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

राँची।राजधानी राँची में शराब पीकर पीसीआर पांच के चालक इंद्र कुमार यादव के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले गिरफ्तार चार युवकों शाहदेव कुमार मांझी, अमितेश रंजन इंदवार, रौनक लकड़ा और विपिन डुंगडुंग को जेल भेज दिया। पुलिस पर हमला करने के मामले में पीसीआर पांच के एएसआई हरिचरण बोदरा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 9 सितंबर की रात 12.50 बजे पीसीआर पांच गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान वीर कुँवर सिंह चौक के पास पुलिस ने देखा की हरमू अस्पताल के बगल में जतरा मैदान के पास एक बन रहे अपार्टमेंट में कुछ लड़के बैठकर शराब पी रहे और शोर गुल कर है। पीसीआर पांच में तैनात जब पुलिस उनके पास पहुंची और पूछने लगी की इतनी रात यहां क्यों शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहे हो। इसपर शराब के नशे में धुत युवक पुलिस के साथ उलझ गए। इसी बीच एक युवक ने पीसीआर के चालक इंद्र कुमार यादव पर नुकीली चीज से सिर पर वार कर दिया। इंद्र कुमार यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और वे वहीं गिर गए। युवकों को हमला करते देख पीसीआर ने अरगोड़ा थाना को सूचना दी। सूचना पाकर वहां थाना की गश्ती पुलिस भी पहुंच गई। सभी युवकों को घेर पकड़ लिया। सभी शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें पकड़ थाने लाया गया। फिर सदर अस्पताल में पुलिस ने सभी का अलकोहल जांच कराया। अलकोहल जांच पॉजिटिव आने के बाद अरगोड़ा थाना ने पुलिस पर हमला करने के मामले में चारों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली, टुंगरी टोली और हरमू के रहने वाले है।

error: Content is protected !!