Ranchi:चोरी की बाइक में चारपहिया वाहन का नम्बर लगाकर चल रहा था,जाँच में यातायात पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने भेजा जेल

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस ने फर्जी नंबर लगाकर चोरी की गाड़ी चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल जाने वाले आरोपी का नाम मो तबरेज है और वह डोरंडा दर्जी मुहल्ला का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सुजाता चौक के पास ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक युवक बाइक से बिना मास्क के चल रहा था।चौक के पास मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका।पहले कहा मास्क लगाकर क्यों नहीं चलते हैं।उसके बाद गाड़ी की कागजात की मांग की,लेकिन आरोपी देने में असमर्थ था। नंबर की जांच की तो पता चला कि दोपहिया में आरोपी ने चार पहिया वाहन का नंबर लगाकर चला रहा था। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी तबरेज ने पुलिस को बताया कि गाड़ी चोरी की थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को चुटिया थाने के हवाले कर दिया।

error: Content is protected !!