Ranchi:सब्जी खरीदकर पति के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी,स्कूटी से सड़क पर गिर गई,ट्रक ने कुचला,दर्दनाक मौत..

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई।बताया जाता है कि जोरार नामकुम निवासी सुदामा यादव अपनी पत्नी सुनीता देवी (50 वर्ष) के साथ टाटीसिलवे बाजार से सब्जी खरीद कर स्कूटी से जोरार स्थित घर लौट रहे थे।इसी दौरान आरा गेट पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सुनीता सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को रिम्स ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पति उषा मार्टिन में कार्यरत हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। उधर, हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

error: Content is protected !!