Ranchi:24 वर्ष पहले फर्जी सर्टिफिकेट देकर आरपीएफ में हुआ था बहाल,जांच के बाद किया गया बर्खास्त,मामला दर्ज

राँची। 24 वर्ष पहले फर्जी सर्टिफिकेट देकर आरपीएफ में बहाल होने वाले एक एएसआई को विभाग की ओर से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त किए गए एएसआई के खिलाफ आरपीएफ बानो थाना के इंस्पेक्टर विजय पांडे ने मंगलवार को चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोपी एएसआई का नाम इमरान खान है और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दर्ज प्राथमिकी में इंस्पेक्टर विजय पांडे ने बताया है कि वर्ष 1998-1999 में चुटिया थाना क्षेत्र की स्थिति स्टेशन के समीप ग्राउंड में आरपीएफ जवानों की रैली भर्ती हुई थी। रैली भर्ती में आरोपी जवान इमरान खान फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी प्राप्त किया था। इमरान खान के ज्वाइन करने के बाद विभाग को उसके फर्जीवाड़े की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। जांच में यह बात सत्य पाया गया कि इमरान खान ने नौकरी लेने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट जमा किया था। हालांकि इस दौरान इमरान खान का प्रमोशन एएसआई में हो गया। फर्जीवाड़े की जांच पूरी होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!