Ranchi:पिकअप वैन से ले जा रहा था अवैध शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने 240 पेटी पकड़ा,एक गिरफ्तार

 

राँची।उत्पाद विभाग ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा। सहायक आयुक्त उत्पाद राँची को गुप्त सूचना मिली थी कि कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड लॉ कॉलेज मोड़ के पास एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से विदेशी शराब जा रहा है। इसी सूचना पर निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव के नेतृत्व में उत्पाद विभाग राँची के विशेष छापामार दल, एसटीएफ ने चेकिंग चलाया। इस दौरान एक टाटा 407 पिकअप वाहन (जेएच-09-जे-6139) को पकड़ा। उसकी तलाशी ली गई तो अवैध विदेशी शराब पकड़ा गया। पिकअप में ओल्ड मान्क 2880 पीस (240 पेटी) 2160 लीटर जब्त किया गया। घटनास्थल से एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया। इस दौरान एक अन्य अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापामारी दल में सम्मिलित पदाधिकारी प्रेम प्रकाश उरांव निरीक्षक उत्पाद, ललित सोरेन, पंकज कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद उत्पाद सिपाही व गृह रक्षक शामिल थे।