चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया राँची…

राँची।चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है।इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल घायल है। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर राँची लाया गया है।बताया गया कि एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ गोइलकेरा थाना इलाके में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह घटना हुई है।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान गंभीर रूप से घायल हैं।घायल जवान को एयरलिफ्ट कर राँची लाया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि चाईबासा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं।यही वजह है कि उन्होंने जगंल में कई जगह पर आईईडी लगा दिए हैं।ऐसे में जब सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबल जाते हैं तो इसकी चपेट में आ जाते हैं।इससे पहले नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी में आम लोगों की भी मौत हो चुकी है।हालांकि इसके बाद भी सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाए हुए हैं।सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार जंगल में लगाए गए आईईडी को नष्ट भी किया जा रहा है।