#ranchi:कार में अवैध तरीके से लाद कर ले जा रहा था तीन गौवंश,नामकुम के सिदरोल में स्थानीय लोगों ने पकड़ा,पुलिस के हवाले किया।

राँची।ओपेल कोरसा कार में ठुसकर ले जा रहे तीन गोवंश को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।जिसमें एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कार में गो तस्करी किया जा रहा है।आज सुबह स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि कार में गाय को ले जा रहा है।

ओपेल कोरसा कार में तमाड एरिया से ठुसकर राँची के कांटा टोली लाएं जा रहें तीन गोवंश को थाना क्षेत्र के सिदरौल में स्थानीय लोगों ने पकड़ा वहीं कार में सवार एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आगे की कार्यवाही जारी है।

बता दें आजकल गौतस्कर सब कार,बोलेरो,सूमो,स्कार्पियो में पशुओं को ठूंसकर ले जाते है।ताकि पुलिस से आसानी से बच सके।गाय व बैल को रस्सी से बांध कर कार सब में भर देते हैं।

error: Content is protected !!