राँची हिंसा:सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
राँची। जुमे के नमाज के बाद राँची में दस जून को हिंसा भड़की थी। इस मामले की जांच को लेकर सरकार के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। सोमवार को एसआईटी की टीम में शामिल झारखण्ड सरकार के सचिव अमिताभ कौशल के नेतृत्व में घटनास्थल का जायजा लिया गया।जायजा लेते हुए डेली मार्केट पहुंचे और कई बिंदुओं पर कमेटी जांच कर रही है।अमिताभ कौशल और एडीजी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की है। सचिव से पूछने पर कहा गया है कि अभी हम लोग हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं।अभी कुछ कहने से इंकार किया है।जांच करने के बाद हर चीज हमलोग मीडिया के सामने प्रस्तुत कर देंगे।
एफएसएल की टीम पहुंची:
सोमवार को मेन रोड इलाके में स्थित काली मंदिर के पास एफएसएल की टीम पहुंची और बिजली के खम्भे में फंसी गोली को निकाला।टीम ने मंदिर के आसपास स्थित प्रसाद दुकानों की भी पड़ताल की।बता दें कि 10 जून को काली मंदिर के पास जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। एक गोली बिजली के खंभे में फंस गई थी। जिसे एफएसएल की टीम खंभे से निकालकर अपने साथ ले गई है।