Ranchi:चोरी की बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखा था,एक पहले भी जेल जा चुका है…

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने रविवार को दिन में पुरूलिया रोड के मिशन चौक के समीप से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकल भी बरामद की है। जिस पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का प्लेट लगा हुआ था। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में पत्थलकुदुवा के हड़गड़ी रोड में रहने वाला मो रेयाज राजा उर्फ आदिल और मुर्शीद आलम शामिल हैं।बताया गया कि कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला का रहने वाला मुर्शीद आलम उर्फ मिस्टर पूर्व में भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारी और चोरी की घटना में संलिप्तता मामले में होटवार जेल भेजा जा चुका है। इधर, पुलिस उनके पास से मिली मोटरसाइकल समेत अन्य मामलों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस का दावा है कि उनसे मिली जानकारी के आधार पर कई अन्य अनसुलझे मामलों का खुलासा हो जाएगा। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!