Ranchi:इलाहाबाद ड्यूटी पर जा रहे रेलकर्मी की दुर्घटना में दर्दनाक मौत,ट्रेन में पैर फिसलने से पोल में टकराया,कंधे से एक हाथ अलग हो गया,ट्रेक पर ही मौत

राँची।स्वर्ण जयंती से घर से ड्यूटी पर इलाहाबाद जा रहे रेलकर्मी की राँची स्टेशन में दुर्घटना में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार रेलकर्मी बुधवार रात 7.35 बजे राँची रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 02,किलो मीटर पोल संख्या 818/25 रेलवे लाइन प्लेटफार्म से सटा हुआ के पास हादसा हुआ है।बताया जा रहा है रेलकर्मी (TECH.Allenger-3 ) इलाहाबाद में कार्यरत जगरनाथ उरांव,उम्र 35 वर्ष जो चिंतामनपूरा ,हरी टोली, बसिया गुमला जिले के रहने वाले थे।बताया गया कि ट्रेन आनन्द विहार स्वर्णजयन्ती रेल में बाथरूम से निकलने के क्रम में पैर फिसलने से चलती ट्रेन से बाहर गिर गया और बांया हाथ कंधा से कटकर अलग हो जाने के कारण रेलवे ट्रेक पर ही मृत्यु हो गयी।रेलकर्मी और रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे।उसके बाद रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लिया।वही शव आज पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इधर आज सुबह लोहरदगा ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की मौत।राँची से लोहरदगा जा रही थी ट्रेन,नगड़ी थाना अंतर्गत पुंदाग लाइन के पास हुआ हादसा।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!