Ranchi:प्रशिक्षु डीएसपी को 2 माह के लिए रातू थाना का बनाया गया स्वतंत्र प्रभारी, विधि व्यवस्था का करेंगी संधारण

राँची।प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय को 2 माह के लिए रातू थाना का स्वतंत्र प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी को स्वतंत्र थाना प्रभारी के रूप में सभी कार्यों का निष्पादन और अभिलेखों का संधारण अपनी लिखावट में करने का आदेश दिया गया है। प्रतिमाह कम से कम 2 विशेष प्रतिवेदित और एक अविशेष प्रतिवेदित कांडों का शुरुआत से अनुसंधान ग्रहण कर अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था का संधारण, निगरानी पद्धति के आधार पर नई दागी संचिकाओं का संधारण, उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी, रात्रि गश्ती और गार्ड का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है। एसएसपी के आदेश के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय ने रातू थाना में योगदान दे दी है।

error: Content is protected !!