Ranchi:तीन चोर लगातार कर रहे थे शहर में मंदिर की दान पेटियों की चोरी,दो धराया..

राँची।राजधानी राँची में तीन चोर लगातार मंदिरों की दानपेटियों को निशाना बना रहे थे।पुलिस इन चोरो की तलाश बहुत दिनों से कर रहे थे।इसी बीच एक और मंदिर में इन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।दान पेटियों की चोरी करने वाले दो चोरो नया सराय रेलवे फाटक निवासी मो.शहबाज उर्फ कट्टा (19) और आफताब आलम उर्फ छोटका (22) को जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं एक फरार है।ये सिर्फ चोर गिरोह सिर्फ मंदिरों में ही चोरी करता है।पुलिस को गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा

इस सम्बंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि सेक्टर एक स्थित पंचमुखी मंदिर से दान पेटी का ताला कोड़ 40 हजार रुपए की चोरी की थी। चोरी की प्राथमिकी जगन्नाथपुर थाना में 19 जनवरी को दर्ज की गई थी।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि दोनों का गिरोह दान पेटी की चोर कर रहे है।उसके बाद पुलिस ने दोनों को नगड़ी से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से चुराई गई दानपेटी, ताला तोड़ने वाला रॉड. लोहा काटने वाला हेक्सा ब्लेड और चुराई गई राशि में 2700 रुपए बरामद किए। इससे पहले भी इन लोगो ने कई मंदिरों के दान पेटियों से पैसे की चोरी की है। इनका एक और साथी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!