Ranchi:एटीएम के तीन कस्टोडियन ने 26 लाख का किया गबन,अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज
राँची।”जिस बिल्ली को दूध की रखवाली करने की जिम्मेदारी दी गई, उसी बिल्ली ने दूध पी लिया।” ये कहावत इस लिए कि जिन तीन लोगो पर एटीएम में पैसे डालने की जिम्मेदारी थी,उन लोगो ने ही 26 लाख रुपए का गबन कर डाला। इस बात की जानकारी तब मिली जब कंपनी ने ऑडिट किया। सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक हितांशु शेखर परिदा ने तीन कंस्टोडियन अमिताभ ठाकुर, प्रवीण कुमार पांडेय और सचिन कुमार पांडेय के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर कंपनी का 26,12,500 रुपए का गबन किया। कम्पनी की ऑडिट में जब इस बात की जानकारी सामने आई तो इन लोगो ने गबन की बात स्वीकार की। तीनो कस्टोडियन ने लिखित रुप में कंपनी को दिया कि इनके द्वारा पैसे का गबन किया है। इनके द्वारा गबन की राशि में से कुछ रुपए लौटाए भी गए। लेकिन अब भी इन लोगो पर 8.40 लाख रुपए का बकाया है। जिसे ये वापस नहीं कर रहे है। इसके बाद ही इन तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।