Ranchi:चोरों का आतंक,बंद घर से ढाई लाख की सम्पत्ति की चोरी की फिर घर में आग लगा दिया,घर का पूरा सामान जलकर राख

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के भवानीनगर पिर्रा में चोरों ने एक बंद घर से ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली,उसके बाद चोरों ने घर में आग लगा दी।बताया गया कि घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की है। वहीं आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया।इस सम्बन्ध में घर मालिक श्रीकांत शर्मा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।श्रीकांत की पत्नी कुमारी कल्पना ने बताया कि हम लोग जरूरी काम से सोमवार को धुर्वा स्थित अपने घर गए थे। मंगलवार की रात डेढ़ बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके घर में आग लग गई है,रात में ही हम लोग घर आए तो देखा कि चोरों ने चोरी करने के बाद घर में आग लगा दी। कुमारी कल्पना के अनुसार टीवी, लैपटॉप, दो ब्रीफकेश और घर के कागजात के अतिरिक्त कई सामान चोरों के हाथ लगे हैं। घर में कोई सामान नहीं बचा है।वहीं बताया कि श्रीकांत राँची के हिनू में कहीं प्राइवेट में काम करते हैं।श्रीकांत शर्मा भवानीनगर पिर्रा में घर बनाकर पिछले 15 महीने से रह रहे हैं। इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आभाष कुमार पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

error: Content is protected !!