Ranchi:चोरों की नजर बंद फ्लैटों पर,तुपुदाना में बंद फ्लैट का ताला तोड़ 8 लाख के जेवरात की चोरी

–चांदी के जेवरात व महंगे कपड़े नहीं ले गए चोर, पुलिस कर रही है चोरों की तलाश

राँची।राजधानी राँची में चोरों के आतंक,बंद घर और फ्लैट को बना रहा है निशाना।तुपुदाना ओपी स्थित नंदन इनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1038 में चोरों ने ताला तोड़ करीब 8 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की है। इस संबंध में कमलेश कुमार ने तुपुदाना ओपी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मूलरूप से झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले कमलेश कुमार नंदन इन्क्लेव में मुरारी मोहन चौधरी के फ्लैट में विगत दो सात आठ महीने से किराए पर रह रहे है। उनकी पत्नी 6 फरवरी को बच्चों के साथ यूपी झांसी चली गई थी। 14 फरवरी को कमलेश कुमार भी अपने कंपनी के काम के सिलसिले में हैदराबाद गए थे। 17 फरवरी की शाम 8.45 में जब कमलेश कुमार वापस हैदराबाद से राँची अपने फ्लैट पहुंचे, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है।

बेडरूम में भी लगा ताला गायब था। अंदर रखे अलमीरा को तोड़ दिया गया था। उसमें रखे करीब 8 लाख के जेवरात गायब थे। अलमीरा का सारा सामान बेड पर बिखरा हुआ था। चोर सोने के सभी जेवरात चुरा ले गए जबकि अलमीरा में चांदी के जेवरात व महंगे कपड़े थे उसे वहीं छोड़ दिया। इसके बाद कमलेश कुमार ने तुपुदाना ओपी को इसकी सूचना दी। पुलिस उनके घर पर पहुंची। हालांकि चोरों का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!