Ranchi:चुटिया इलाके में लगातार दे रहे थे चोरी की घटना को अंजाम,दो गिरफ्तार,चोरी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद……

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरो लक्की मुंडा और सूरज मुंडा को गिरफ्तार किया है। दोनों चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा व द्वारिकापुरी इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने इनके घर से चोरी के जेवरात,कैमरा,पीतल की मूर्तियां और नगद 18 हजार रुपए भी बरामद किए है। हाल के दिनों में इन अभियुक्तों ने लगातार तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंटकेश कुमार व उनकी टीम शामिल थी। गिरफ्तार अभियुक्त लक्की मुंडा ने पुलिस को बताया कि वह तीनों चोरी की घटनाओं के बाद और भी कई घरों को निशाना बनान की तैयारी में था। वह उन घरों की तलाश करता था जिनमें कई दिनों से ताला बंद रहता था। उसका एक और साथी रंजीत साहू फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!