Ranchi:आयकर विभाग की टीम प्रतिष्ठित व्यवसायी और उनसे जुड़े लोगों के राँची कोलकाता के कई ठिकाओं पर छापेमारी कर रही है

राँची।आयकर विभाग झारखण्ड की टीम ने राजधानी राँची शहर के प्रतिष्टित व्यवसायी पुनित पोद्दार, उनके भाई व उनसे जुड़े लोगों के राँची-कोलकाता के 15 ठिकानों पर गुरुवार की सुबह से ही छापेमारी हो रही है। ये ठिकाने, पुनित पोद्दार,उनके भाई, व्यवसायिक सहयोगी व चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित हैं। व्यवसायी पुनित पोद्दार पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने यह छापेमारी शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार यह छापेमारी राँची में इनके कपड़ा के प्रतिष्ठान बाबूलाल प्रेम कुमार, मारुति कार से संबंधित प्रेमसंस मोटर्स के सभी शोरूम व सर्विस सेंटर, जीईएल चर्च कांप्लेक्स स्थित प्रतिष्ठान,अपर बाजार के अलावा कोलकाता में कंपनी से जुड़े कई ठिकाने शामिल हैं।पुनित पोद्दार व उनके भाई की कपड़ा व आटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा निवेश है। सभी जगह आयकर विभाग की टीम पहुंच गई है और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है।वहीं चर्च कम्प्लेक्स स्थित चार्टेड अकाउंटेंट एनके केजरीवाल & कम्पनी के दफ्तर में भी छापेमारी चल रही है।

error: Content is protected !!