Ranchi:महिला का मोबाइल छिनतई कर भाग रहे स्नैचर को दारोगा ने 2 किमी खदेड़ कर पकड़ा

–बाइक पर लगा रखा था फर्जी व अधूरा नंबर, ताकि छिनतई के बाद कोई देख नहीं पाए, बाइक भी जब्त

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल का मोबाइल छिनतई कर भाग रहे स्नैचर को दारोगा ने दो किमी खदेड़ कर पकड़ा। गिरफ्तार स्नैचर का नाम रोहित कुमार ठाकुर है। वह रातू के कांठी टांड टेंडर बगीचा का रहने वाला है। घटना दो बजे की है। पुंदाग की रहने वाली निकहत परवीन चापू टोली के पास से गुजर रही थी। उसी दौरान स्नैचर रोहित कुमार ठाकुर बाइक से पीछे से आया और उनका मोबाइल छिनतई कर कटहल मोड़ की ओर भागा। निकहत परवीन ने शोर मचाया। छिनतई की जानकारी तुरंत पुंदाग ओपी पुलिस को दी गई। पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे उसी रास्ते में भागे जिस ओर स्नैचर भागा था। दो किमी तक खदेड़ने के बाद स्नैचर उनके हाथों चढ़ गया। उसके पास से छिनतई का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। वहीं उसका बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार स्नैचर रोहित कुमार ठाकुर पुराना अपराधकर्मी है। उसके विरुद्ध सुखदेव नगर थाने में गृह भेदन की प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस जब्त बाइक के बारे में भी पता लगा रही है कि कही वह चोरी का तो नहीं है।

error: Content is protected !!