Ranchi:घर मालिक सपरिवार गया बहन के घर,इधर बंद घर का ताला तोड़ 12 लाख के जेवरात की चोरी

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के आनंदपुर में बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी की है। इस संबंध में आनंदपुर निवासी सैनी राजपाल ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनका परिवार अपनी बहन प्रीति कौर के घर बहु बाजार गणपत नगर गया हुआ था।क्योंकि उनकी भगिनी की तबियत खराब थी। घर में ताला बंद था। जब अगले दिन सभी लोग घर वापस आए तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे अलमीरा भी टूटे हुए है। अलमीरा में रखा करीब 12 लाख रुपए के जेवरात गायब थे। चोरी गए सोने के जेवरात पुश्तैनी जेवरात थे इसलिए उनका वजन काफी भारी था। प्राथमिकी दर्ज कर चुटिया पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

error: Content is protected !!