Ranchi:उग्रवादियों ने क्रशर में खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले,मजदूरों को भी पीटा…पुलिस जांच में जुटी है….

राँची।राजधानी राँची में टीपीसी उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है। शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने जिले के पिठोरिया थाना अंतर्गत सांगा गांव स्थित एक क्रशर में खड़ी कई गोड़ियों को आग के हवाले कर दिया।वाहनों में आगजनी करने से पहले उग्रवादियों ने मौके पर कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट भी की और उनका मोबाइल भी लूट लिया।आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम वारिश अंसारी बताया जा रहा है। इधर सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।बताया जाता पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित हकीम क्रेसर में देर रात दर्जनभर आये उग्रवादियों ने क्रेशर में खडे तीन हाईवा,एक लोडर व एक अन्य मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार रात 12 बजे की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!