Ranchi:स्टेशन रोड में एक होटल के कमरे में महिला का फंदे से लटकता शव मिला,महिला कांटाटोली की रहने वाली थी,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।रेलवे स्टेशन रोड के गुरुद्वारा गली में स्थित रॉयल रेसीडेंसी होटल के कमरे में कांटाटोली ओल्ड एचबी रोड की रहने वाली डोली घोष का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है।सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस ने फांसी के फंदे से शव उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब एक बजे होटल के संचालक के द्वारा इसकी सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी गई की एक महिला होटल में अपने कमरे में पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है।देर रात ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।महिला के बारे में जानकारी लेने के बाद पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया।आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात होटल कर्मियों ने होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ महिला का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना होटल मालिक को दी गई।मालिक द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।फिलहाल छानबीन जारी है।महिला ने कल ही अकेले कमर बुक करायी थी।

महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है उसने ये कदम बीमारी के चलते उठाया है।किसी को दोष नहीं दिया है।महिला ने अपने पति और भाई से माफी मांगी और कहा माँ का ख्याल रखना।लिखा है कि आपलोग ने मेरे इलाज के लिए बहुत किया है।कोई कमी नहीं कि इलाज में ,मैं किसी को दोषी नहीं मानती हूं।आत्महत्या का फैसला खुद ली है।आपसे सब से माफी मांगती हूँ।वहीं महिला आगे लिखी पति को दूसरी शादी करने की सलाह दी है।

इधर चुटिया थाना में महिला के पति ने आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी बुधवार को इलाज के लिये रिम्स गई थी लेकिन रिम्स से दोपहर बाद नहीं मिला है।उसके बाद उन्होंने बरियातू और नामकुम थाना पुलिस को सूचना दी गई।उसके बाद रात 2 बजे चुटिया थाना से सूचना मिली कि डोली नामक महिला होटल में फाँसी लगा ली है।उसके बाद होटल पहुँचे तो पत्नी फन्दे से लटकी हुई थी।उन्होंने कहा कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था।परेशान होकर आत्महत्या कर लिया।इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।पुलिस ने महिला के पति के आवेदन पर यूडी का मामला दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!