Ranchi:अज्ञात युवती का पेड़ से लटका मिला शव,युवती की हथेली पर आई लव यू पंचानन लिखा हुआ है,हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र से लगभग 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। युवती का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।बताया जाता है कि गुरुवार को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के लाधुप टुंगरी गांव के कुछ लोगों ने जंगल मे लड़की का पेड़ से लटका शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी।सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर जुटे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिकिदिरी थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कीमलेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की पहचान नहीं हो पाने की वजह से सिकिदिरी पुलिस ने शव की तस्वीर राँची के सभी थानों में भेज दिया है ताकि अगर कहीं से भी किसी तरह की मिसिंग कम्प्लेन दर्ज हो तो युवती की पहचान हो सके

मृत युवती की हथेली पर आई लव यू पंचानन लिखा हुआ है। ऐसा लगता है कि मृत युवती का पंचानन नाम के किसी युवक से प्रेम संबंध था,इसीलिए उसने हथेली पर उसका नाम गुदा रखा था।जांच के क्रम में पुलिस को मौके से युवती का मोबाइल और पर्स भी बरामद हुआ है। पर्स पर भी युवती ने अपने प्रेमी का ही नाम लिखा है।

पुलिसस ने बताया कि सिकिदिरी इलाके से एक युवती का शव बरामद किया गया। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही हैमपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और बेहतर ढंग से क्लियर होगा। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है,पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

error: Content is protected !!