Ranchi:लापता व्यक्ति का शव गांव के कुआं से बरामद हुआ

राँची।जिले के ठाकुरगांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाड़े निवासी कुंवर महली (45) का शव बाड़े गांव में एक कुंआ से बरामद किया। जानकारी के अनुसार कुंआ में ग्रामीणों ने एक शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुआँ से निकाला। शव की पहचान बाड़े निवासी कुंवर महली के रूप में की गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुंवर तीन चार दिन पहले कुंआ में गिर गया होगा। परिजनों ने बताया कि कुंवर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।कई दिन से लापता था।

error: Content is protected !!