Ranchi:छठे दिन तालाब में मिला युवक का शव,26 जनवरी को नहाने के दौरान तालाब में डूब गया था
राँची।नामकुम जोरार के रहने वाला गुड्डू का शव आज बनस तालाब चुटिया से बरामद कर लिया है।गुड्डू 26 जनवरी से लापता था।बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के तालाब में डूबने की सूचना तालाब के पास रहने वाले लोगों ने दी थी।तालाब में डूबे हाेने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही।टीम करीब दो बजे तालाब पहुंची और शाम पांच बजे तक युवक को ढूंढती रही,लेकिन सफलता नहीं मिली थी।एनडीआरएफ़ टीम द्वारा रविवार को तालाब में काफी खोजबीन की गई।आज सोमवार की सुबह तालाब में गुड्डू का शव तैरता स्थानीय लोगों ने देखा।उसके बाद सूचना चुटिया थाना पुलिस को दी।चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया है।
बता दें सच्चिदानंद के तालाब डूबने की बात परिजनों ने कही थी।वहीं पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने की बात कह शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन लौटे थे। रविवार काे एनडीआरएफ की ओर से तमाम प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। लापता युवक के परिजन और बीमार पिता वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा तालाब के सीढ़ी पर बैठ इंतजार कर रहे थे़।बताया गया कि युवक 26 जनवरी से लापता है़ इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया था।लापता युवक अपने जीजा के घर जोरार नामकुम में रहते थे।