Ranchi:अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह पूल के पास एक युवक का कटा सिर मिलने से हड़कम्प।

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह पूल के पास एक युवक का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है।कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गईं।कटे हुए सिर मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और मामले की छानबीन में जुट गयी है।मालुम हो कि जिस लड़के का कटा हुआ सिर बरामद हुआ है वो आधा जला हुआ है।खबर लिखे जाने तक कटे हुआ सिर की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह पूल के पास स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एक लड़के का कटा हुआ सिर देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. लड़के के बाकी शरीर की भी जानकारी नहीं हो पायी है।वर्तमान में पुलिस के द्वारा पता लगाया जा रहा है कि किस तरह की घटना के कारण लड़के का सिर इस स्थान पर मिला है।

मेडिकल जांच से मौत के कारणों का चलेगा पता

इस संबंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के के मौत कैसे हुयी, इसकी जानकारी मेडिकल जांच के बाद ही प्राप्त हो सकेगी। इस संबंध में मिसिंग से संबंधित सूचना भी प्राप्त की जा रही है।जांच उपरांत प्राप्त तथ्यों के आलोक में घटना का निर्धारण किया जाएगा।वहीं धड़ का कोई पता नहीं है।

error: Content is protected !!