Ranchi:स्टेशन रोड में छिनतई,बारिश में बाइक सवार दो अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम,प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड में छिनतई की घटना को अंजाम देकर दो बाइक सवार अपराधी आराम से फरार हो गए। जबकि स्टेशन रोड में चुटिया थाना की गश्ती पुलिस और पीसीआर लगातार गस्त करती रहती है। घटना 21 मई की रात 9.30 बजे की है। दो बाइक सवार युवकों ने एक युवक का बैग तब छिन लिया और फरार हो गए जब वे तेज बारिश से बचने की कोशिश कर रहे थे। बैग में युवक का लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, माउस व डायरी थी। इस संबंध में अनोजित राय (34) ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अनोजित राय सामलौंग में किराए के मकान में रहते है। वे 21 मई की रात 9.30 बजे अपने कंधे पर एक तरफ बैग टांगे हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए अनोजित राय स्टेशन रोड में अपनी बाइक से उतर छिपने के लिए जा ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उनकी बैग लेकर फरार हो गए। अनोजित राय ने अपनी बाइक से उनका पीछा भी किया। लेकिन वे लोग काफी रफ्तार में फरार हो गए।चुटिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच में जुटी है।कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है।

error: Content is protected !!