Ranchi:एक ही थाना में लंबे समय से जमे 192 वाहन चालकों का एसएसपी ने किया तबादला

राँची।जिले में 192 वाहन चालकों का एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।ये सभी 192 वाहन चालक लंबे समय से थाना के वाहन, पीसीआर और इंटरसेप्टर वाहन में कार्यरत थे।जारी आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों का तबादला किया गया है वह तत्काल अपने अपने नव प्रतिनियुक्त जगह पर अभिलंब योगदान देकर परिचारी प्रवर 2 को अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

error: Content is protected !!